भानुप्रतापपुर नगर में कछुआ गति से हो रहे सड़क निर्माण एवं सड़क की नियमित सफाई नहीं होने के कारण भानुप्रतापपुर (मेंन चौक) बाबा सतराम शाह चौक एवं चारों रोड में धूल का गुबार उड़ रहा है। जिससे भानुप्रतापपुर क्षेत्र की आम जनता एवं व्यापारी गण बहुत ही परेशान है एवं जनता एवं व्यापारियों को धूल के कारण सांस संबंधित एवं अन्य बीमारियां लग रही है ।जिसको लेकर शिवसेना द्वारा भानुप्रतापपुर नगर को धूल मुक्त करने की मांग को लेकर एसडीएम भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंप कर भानुप्रतापपुर को धूल मुक्त करने की मांग किया गया । शिवसेना द्वारा आगे कहा गया है कि भानुप्रतापपुर का श्मशान घाट मार्ग जिस पर प्रतिदिन हजारों विद्यार्थी चलकर स्कूल जाते हैं ।पूर्व में शिवसेना द्वारा कई बार शमशान घाट ,सेंट जोसेफ स्कूल, कुकरीपाड़ा जाने वाले मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन को ज्ञापन ज्ञापन दिया गया।मांग किया गया किंतु आज तक सड़क निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ है ।शिवसेना पुनः स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन से मांग करती है कि अगर तत्काल उक्त मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य चालू नहीं किया जाता है । तो शिव सैनिक क्षेत्र की जनता, विद्यार्थियों को साथ लेकर जन आंदोलन करेंगे।