शिवसेना की “शिव संपर्क यात्रा” आम जनता की आवाज:  चंद्रमौली मिश्रा (शिवसेना प्रदेश महासचिव)

डौंडी(संचार टुडे)।  शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे द्वारा पूरे देश भर की आम जनता की समस्या को जानने एवं उन समस्याओं से संघर्ष करने हेतु पूरे देश भर में “शिव संपर्क यात्रा” प्रारंभ किया गया है उसी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के गांव-गांव कोने कोने में शिवसेना द्वारा शिव संपर्क यात्रा निकालकर आम जनता की समस्याओं को जाना जा रहा है ।एवं उन समस्याओं को लेकर संघर्ष करते हुए समस्याओं से आम जनता को मुक्ति दिलाया जा रहा है। देश की जनता को राष्ट्रवाद हेतु प्रेरित करना ।देश एवं प्रदेश में मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य देने ,देश के युवाओं को रोजगार देने , देश से नशाखोरी , जातिवाद, आतंकवाद ,भय मुक्ति, अन्याय, अत्याचार ,शोषण ,भ्रष्टाचार दूर करने हेतु शिवसेना द्वारा “शिव संपर्क यात्रा” के माध्यम से जन आंदोलन प्रारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से शिवसैनिक जनता के बीच जाकर ,जनता को शिवसेना की नीतियों से परिचित कराते हुए । आम जनता से संपर्क कर कांग्रेस भाजपा द्वारा मिलकर छत्तीसगढ़ की जनता से किए जा रहे हैं धोखे से जनता को परिचित कराया जा रहा है। शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा अंतागढ़ के गोल्डन चौक , बाजार चौक एवं साप्ताहिक बाजार में शिव संपर्क यात्रा निकालकर जनता को जागृत करते हुए क्षेत्र से भाजपा कांग्रेस के खिलाफ सशक्त विपक्ष पार्टी शिवसेना को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देने आम जनता से अपील किया गया।

Related Post