आदित्य ठाकरे के जन्मदिवस पर शिवसेना की युवा शाखा ने किया वृक्षारोपण 

डौंडी(संचार टुडे)। शिवसेना के युवा शाखा युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के जन्मदिवस पर पूरे देश भर में विभिन्न रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। रक्तदान शिविर किया जा रहा है ।वृक्षारोपण किया जा रहा है। पर्यावरण को बचाने हेतु विभिन्न मुद्दों को लेकर सेमिनार किए जा रहे हैं। विभिन्न रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं एवं आम जनता की सेवा के तहत गांव-गांव में शिवसेना युवा सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा रचनात्मक कार्य करते हुए ।साफ सफाई करते हुए आम जनता की सेवा अस्पतालों में फल वितरण वृद्धआश्रम, विधवा आश्रम, अनाथालय ,अस्पताल में फल वितरण ,मरीजों को दवाई एवं फल वितरण किया जा रहा है ,।इसी तारतम्य में भानुप्रतापपुर में युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य ठाकरे का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न रचनात्मक कार्य किए एवं भानुप्रतापपुर में वन विभाग द्वारा स्थापित किया जा रहे प्राकृतिक उद्यान में वृक्षारोपण किया गया एवं इस वृक्षारोपण के माध्यम से पूरे देश को संदेश दिया गया अगर हम वृक्ष नहीं लगाएंगे तो आगे चलकर पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो जाएगा लोगों को पीने के लिए पानी शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हवा एवं गर्मी में मिलने वाली विश्राम मिलना बंद हो जाएगा ।इसलिए पूरे देश के नागरिक आगे आएं और वृक्षारोपण को एक अभियान की तरह करके गली गली और गांव गांव, डगर डगर में वृक्षारोपण करें और देश के पर्यावरण को बचाने में अपना अमूल्य सहयोग दें।

Related Post