Siege of Chhattisgarh Assembly : 24 जुलाई को विधानसभा घेराव करने की रणनीति बनाने कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं की कांग्रेस भवन में बैठक हुई. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने 20 हजार से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बदहाल है. जनता सड़क पर उतर प्रदर्शन करेगी. मंडी गेट में आमसभा के बाद विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे. कांग्रेस का आंदोलन ऐतिहासिक होगा.
इस दौरान डॉ. खूबचंद बघेल के नाम की योजना बदले जाने को लेकर दीपक बैज ने कहा कि योजना का नाम बदलना ठीक नहीं है. समाज ही नहीं प्रदेश के लोगों में भी इसे लेकर नाराजगी है. भाजपा सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है.