रायपुर(संचार टुडे)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर के बी. वाॅक इंटीरियर डिजाइन विभाग ने 17 अगस्त 2023 को अपने द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए साइट विजिट का आयोजन किया, ताकि ये छात्र-छात्रा इंटीरियर डिजाइन में फर्नीचर से संबंधित पाठ्यक्रम और उनकी कार्यप्रणाली को समझ सके। छात्रों ने राजधानी विहार, सड्डू, रायपुर में निर्माणाधीन साइट का दौरा किया तथा वहां ऑनसाइट फर्नीचर निर्माण प्रक्रिया को समझने के लिए साइट मंे गये। छात्र व्यक्तिगत साइट पर की जाने वाली अंतिम पॉलिशिंग और पेंट के साथ-साथ अनुकूलित फर्नीचर के टुकड़ों की निर्माण प्रक्रिया को समझने में सक्षम रहें वे इस प्रक्रिया को भी देखने में सक्षम थे कि डिजाइन वास्तविक समय में कैसे जीवंत होते हैं और इन टुकड़ों की डिजाइनिंग से लेकर निष्पादन तक किन बिंदुओं पर विचार किया जाना चाहिए। उन्हें वर्तमान परिदृश्य में अनुकूलित फर्नीचर इकाइयों के उभरते दायरे और उनकी कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया। छात्र फर्निचर संकल्पना से लेकर मॉडलिंग और अंतिम कार्यप्रणाली तक की विशिष्टताओं के साथ-साथ इसके साथ जुड़ी विभिन्न सीमाओं के बारे में व्यापक रूप से जानने में सक्षम रहे। छात्रों ने अनेक जमीनी स्तर से बुनियादी बातें सीखने के लिए तैयारी प्रक्रिया को देखने वाले ऑनसाइट कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। छात्रों ने इंटीरियर डिजाइन संकाय से आर्किटेक्ट नेहा अगासे एवं जयश्री देवांगन के निर्देशन में यह साइट विजिट किया।
साईट विजिट का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा और एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सबरवाल के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया, जिन्होंने छात्रों को यात्रा के लिए उनकी सफल और उत्साही भागीदारी के लिए प्रेरित किया।