नगर के विभिन्न स्थानों में बांटे जाएंगे आकाशदीप
सक्ती। एक काम प्रभुचरणों के नाम सक्ती के नगर के विभिन्न स्थानों में बांटे जाएंगे आकाशदीप जोकि गुरुद्वारा से राममंदिर,हटरी, नवधा, अग्रसेन चौक होते हुए
रामसप्ताह कसेर पारा से हेमा रोड होते अग्रसेन चौक ततपश्चात विकास ट्रेडर्स झुलकदम से अग्रसेन चौक से
रेलवे स्टेशन से अग्रसेन चौक, बेरिवाली मंदिर से अग्रसेन चौक से दुल्हन साड़ी से हॉस्पिटल होते अग्रसेन चौक में समापन होगा।
समिति के सभी सदस्यों ने अपील की है कि 1001 आकाश दियों को छोड़ना है जिसका समय शाम 6:30 से 6:45 तक, जिससे नगर के आकाश को जगमगा कर अपना उत्साह और प्रभु चरणों में अपनी अर्ज़ी लगा सकें। इसके लिए स्वयंसेवक भक्तों से भी दियों को छोड़ने सहयोग का अनुरोध किया है।
सम्पर्क. मयंक ठाकुर 7974472444
अनुराग चौबे 8319155849
सोनू महाकाल 8234888382
अनमोल गर्ग 8234079719 से सम्पर्क कर सकते है।