Son Killed his Mother: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मां-बेटे प्यार भरे रिश्ते को कंलकित करने वाला मामला सामने आया है। एक मां की ममता पर 1500 रुपये का वजन भारी पड़ गया। दरअसल यहां एक बेटे ने सिर्फ 1500 रुपये के लिए अपनी मां को ईंट से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कुछ घंटों की तलाश के बाद आरोपी बेटे को धर दबोचा।
इसे भी पढ़ें- भीषण गर्मी के साथ बालोद में पानी की किल्लत, ग्रामीणों में आक्रोश
मां को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
Son Killed his Mother: यह मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के पटैता ग्राम पंचायत का है। आरोपी बेटे की पहचान प्रेम यादव उर्फ सलसलहा यादव के रूप में हुई है। कोटा थाना की पुलिस ने बताया कि 29 मई को उन्हें जानकारी मिली कि पटैता ग्राम पंचायत के कोरीपारा में एक महिला की खून से लथपथ लाश मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। शुरुआती जांच में परिजनों से पता चला कि महिला के बेटे ने ही अपनी मां को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा है। मृतक महिला की पहचान कुंती बाई (60) के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें- Adult OTT App: इन OTT प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले सोच लें, अश्लीलता से भरे पड़े हैं कंटेंट
मां ने राशन पर खर्च कर दिए 1500 रुपये
Son Killed his Mother: महिला के परिजनों ने बताया कि आरोपी सलसलहा यादव अपनी मां की हत्या करने के बाद जंगल की तरफ भाग गया। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने जंगल को चारों तरफ घेर लिया और लगातार 2 घंटे तक खोजबीन अभियान चलाया। इसके बाद से पुलिस ने पटैता-कोरी जंगल से अरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने मां कुंती बाई से अपने 1500 रुपये मांगे थे। इस पर मां ने कहा कि पैसे राशन खरीदने में खर्च हो गए। मां का यह जवाब सुनते ही बेटा आग बबूला हो गया और पैसे न देने पर ईट से मां को मारने लगा। बेटा का गुस्सा इतना तेज था कि उनसे ईट से मार-मार मां की जान की ले ली। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है।