CG Police Transfer News: बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसपी विजय अग्रवाल ने एक साथ 86 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में 4 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक, 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षक शामिल हैं। जिले के विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों में तैनात कर्मियों की ड्यूटी में बदलाव किया गया है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि यह फेरबदल प्रशासनिक जरूरतों के मद्देनजर किया गया है। साथ ही कर्मचारियों के कार्य अनुभव को भी ध्यान में रखा गया है।
Read Also- ‘प्राइवेट पार्ट छूना रेप की कोशिश नहीं…’, मामले में सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, जानें वजह…
CG Police Transfer News: एसपी अग्रवाल के अनुसार इस फेरबदल से पुलिस विभाग की कार्यक्षमता बढ़ेगी। जनता को बेहतर सुरक्षा सेवाएं मिल सकेंगी। पुलिसकर्मियों को नई चुनौतियों का सामना करने का मौका मिलेगा। विभिन्न क्षेत्रों में उनके अनुभव का लाभ मिल सकेगा। एसपी ने स्पष्ट किया कि यह तबादला नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। इसे किसी विशेष घटना से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
देखें आदेश की कॉपी:-



