रायपुर (संचार टुडे)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में आज 05 जुलाई 2023 को स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर विशेष रूप से कॉलेज के समस्त ट्रस्टीगण, कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सचिव अनिल अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा, सभी विभागाध्यक्ष प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे । स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम की आरंभ सरस्वती पूजा से किया जायेगा । मैक कॉलेज के स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम को और भी विशेष बनाने के लिए इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण, एवं गीत भी प्रस्तुत किये जायेगें । इस महाविद्यालय में कार्य कर रहे सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक अपना-अपना अनुभव साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में 2022 2023 का पत्रिका विमोजन छात्रवृत्ति वितरण भी इस उत्सव का अभिन्न अंग होगा । मैक कॉलेज की स्थापना 05 जुलाई 2006 को हुआ था 2023 में इस कॉलेज ने अपना 17 वां वर्ष बड़े की गौरवान्वित रूप से पूर्ण किया । इसकी प्रारंभ से लेकर अब तक की झालकियां पी.पी.टी. के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा। स्थापना दिवस पर विशेष रूप से किस प्रकार महाराजा अग्रसेन इंटरनेशन कॉलेज अपने आरंभिक दिनों से लेकर आज तक का सफर तय कर एक गौरवशाली इतिहास बनाया है इस बारे में हमें अवगत कराया जायेंगा।