छग युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने पीएम मोदी और सीएम साय को अपने खून से लिखा पत्र, जाने इसके पीछे की वजह…

छग युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने पीएम मोदी और सीएम साय को अपने खून से लिखा पत्र, जाने इसके पीछे की वजह…

रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने हसदेव (Hasdev) की जंगल कटाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( CM Vishnudev Sai) को अपने खून से लिखा पत्र है।

अभिषेक कसार (Abhishek Kasar) ने बताया कि भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने के बाद से लगातार हसदेव के जंगलों की कटाई की जा रही है तबसे युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में लगातार आंदोलन कर रही है।

Read More-  Dangal The Biranpur Files: बहुचर्चित साजा बिरनपुर घटना पर बनने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘दंगल – द बिरनपुर फाइल्स’

प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा की राम लला अयोध्या में आने वाले है तो भगवान राम के ननिहाल को क्यों नष्ट किया जा रहा है । जिस जंगल (हसदेव अरण्य) में राम ने वनवास का समय माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ बिताया उसे कटने से बचा लीजिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी , अपने खून से पत्र लिखकर हम मांग करते हैं फर्जी ग्रामसभा की जांच करा के परसा को कटने से बचा लीजिए।

अडानी प्रेम कहीं और दिखाइए, जंगल कटने से साबित होता है आप राम के नाम पर ढोंग करते है क्योंकि आप राम की निशानी को अडानी के हित में बर्बाद कर रहे है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि आपको आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने पेश किया है आप जल जंगल जमीन की रक्षा करें विष्णुदेव साय जी। अगर आदिवासियों का घर छीन जाएगा तो आदिवासी कहां रहेंगे, कैसे जियेंगे आप ख़ुद आदिवासी समुदाय से आते है आपको तो अच्छे से पता होगा। हम अपने लहू से पत्र लिखकर मांग करते हैं फर्जी ग्रामसभा की जांच कराइए और आदिवासियों को न्याय दिलाइए। राज्य को अडानीगढ़ बनने से बचाइये।

Related Post