Statement of Deepak Baij: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की करारी हार के बाद पार्टी एक बार फिर ईवीएम पर संदेह जता रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने हार के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ईवीएम पर संदेह पहले भी था और यह हमेशा रहेगा।दीपक बैज ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और कांग्रेस संचार अध्यक्ष सुनील आनंद शुक्ला के साथ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं इस विषय में अभी कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन ईवीएम पर संदेह था और हमेशा रहेगा। वकील भी इस पर संघर्ष कर रहे हैं। रिजल्ट आने के बाद भी सवाल खड़े हुए हैं। महाराष्ट्र में हो या कहीं और, ईवीएम पर संदेह बना रहेगा।”
Read Also- झगडा शांत करा रहे पिता को नशेड़ी बेटों ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार…
Statement of Deepak Baij: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर दीपक बैज ने कहा कि उपचुनाव में अक्सर सरकार ही जीतती है। उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर दक्षिण 34 साल से बीजेपी का गढ़ रहा है, और इस क्षेत्र में कांग्रेस के लिए जीत आसान नहीं थी। हालांकि, उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई दी।
Read Also- एकतरफा प्यार में पागल हुए दो आशिक, एक ने दूसरे की चाकू मारकर की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने रातभर काटा बवाल
Statement of Deepak Baij: दीपक बैज ने प्रियंका गांधी के वायनाड से ऐतिहासिक जीत और झारखंड में हेमंत सोरेन की चुनावी सफलता को भी सराहा। साथ ही, उन्होंने महाराष्ट्र में परिणामों और एक्जिट पोल के बीच अंतर को भी संदिग्ध बताया। छत्तीसगढ़ के मुद्दे पर दीपक बैज ने कहा कि पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने वादा खिलाफी, बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को उठाया। इसके साथ ही, धान खरीदी में सरकार पर भेदभाव का आरोप भी लगाया। अंत में, उन्होंने कहा, “हम आम जनता के लिए खड़े रहेंगे।”