रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में अजीब मामला सामने आया है। जहां पति एक है, लेकिन पत्नियां दो हैं। अब तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन गुरुवार को पित की गैर मौजूदगी में कुछ ऐसा हो गया कि दोनों पत्नियां एक-दूसरे पर आगबबूला हो गई। मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हो गई। यही नहीं बल्कि यह मामला थाने तक जा पहुंचा। और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
क्या है पूरा मामला
यह मामला अभनपुर थाना का है। जहां सारखी गांव निवासी देवेंद्र साहू की दो पत्नियां है। पहली पत्नी के साथ सामाजिक रीति रिवाज में शादी किया था, लेकिन देवेंद्र ने 2022 में गांव की ही विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग कर शादी किया था।
इसके बाद देवेंद्र ने अपनी दूसरी पत्नी को ऊपर का कमरा दे दिया और नीचे का कमरा अपनी पहली पत्नी को दे दिया। यह फैसला देवेंद्र ने सामाजिक बैठक के बाद लिया था। गुरुवार को दोनों के बीच मारपीट हो गई। देवेंद्र की पहली पत्नी ने थाने में शिकायत की है कि उसने बताया कि वह ऊपर अपने पति के पास गई थी, घर खर्च के लिए पैसा मांगने। पति नहीं था।
इस बात पर भड़क उठी दूसरी पत्नी
सौतन से जब पूछी की वो कहा है इतने में वह आगबबूला हो गई। तेरी हिम्मत कैसे हुई ऊपर आने की, तब मैं बोली मेरा पति है उससे में पैसा मांगने आई हूं। इसके बाद गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही मारपीट भी शुरू कर दी। सिर के बल जमीन में गिरा दी।
वहीं दूसरी पत्नी ने भी थाने में शिकायत की है। यह सुबह-सुबह की घटना है, मेरे पति की पहली पत्नी ऊपर आई और कहने लगी कि तुम लोग सब्जी पका लिए हो मेरे पास सब्जी के लिए पैसा नहीं है। इतने में वो पका हुआ चावल फेंक दी। इसके बाद हाथापाई शुरू कर दी और अंगुली को दांत से काट दिया।