गोरेलाल सोनी की खबर….
बालोद(संचार टुडे)। बालोद जिले के नगरपंचायत डौंडी में नगरपंचायत द्वारा कई वर्षों से कांजी हाउस ही नही बनवाया गया है। और तो और राज्य शासन द्वारा दो साल पहले गौठान बनाने हेतु लाखों रुपयों की राशि स्वीकृति कर दिए जाने बावजूद आज पर्यंत तक गौठान को नही बनवाया जा सका है। जो कि नगरपंचायत के जिम्मेदारों की उदासीनता को साफ दर्शा रहा है। नगर में कांजी हाउस और गौठान नही होने से आवारा पशुओं ने मुख्य मार्गो और नगर के जगह- जगह गलियों को ही अपना गौठान बना लिए है, सड़क पर झुंड में बैठे पशु गाड़ियों की तेज हॉर्न बजाने से भी नही उठते। जिसके चलते सड़को पर चलने वाली छोटी- बड़ी वाहन सवारो और सड़क पर बैठे आवारा पशु कभी भी बड़ी घटना- दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते है। लेकिन इस ओर जिम्मेवारो द्वारा कोई सुध नही लिया जा रहा है। वही कांजी हाउस व गौठान के अभाव में नगरपंचायत द्वारा रोका-छेका अभियान भी नही चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि ब्लाक मुख्यालय डौंडी क्षेत्र के गांव- गांव में कई वर्षों से कांजी हाउस स्थापित किया गया है, तथा राज्य शासन द्वारा राशि स्वीकृति बाद विभिन्न ग्रामो में गौठान सफलतापूर्वक बना लिया गया है। परंतु डौंडी को ग्राम पंचायत से नगरपंचायत बने 22 साल हो गए, यहां कांजी हाउस ही नही बन पाया है। नगरपंचायत डौंडी को दो वर्ष पहले राज्य सरकार द्वारा 19 लाख 11 हजार रुपये की राशि गौठान बनाने हेतु स्वीकृति दी गई। जिसके बाद नगरपंचायत डौंडी द्वारा 16 जुलाई वर्ष 2021 को गौठान बनाने निविदा निकालकर ठेकेदार को ठेका दे दिया गया है। ठेकेदार द्वारा ठेका लेने के बाद चयनित गौठान भूमि के चारो ओर अभी तक मात्र तार फेंसिंग का कार्य किया गया है, लेकिन गौठान शेड का निर्माण कार्य अब तक शुरू नही किया गया है। अब गौठान बनाने की समयावधि भी समाप्त हो गई है। लेकिन इस ओर नगरपंचायत द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कोई कार्यवाही नही की जा सकी है। जिसके चलते नगरपंचायत डौंडी में गौठान बनने की प्रक्रिया अधर में लटक गई है।
सीएमओ नगरपंचायत डौंडी ने कहा- ठेकेदार को बार-बार गौठान जल्द बनाने कहा गया लेकिन वह ध्यान नही दे रहा है ।