Suicide Case: प्रेमी जोड़े की खेत में पेड़ से लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी

Suicide Case in Korba
Suicide Case in Korba

Suicide Case in Korba: कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुपातराई स्थित आश्रित मोहल्ला तिहलापताई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी जोड़े की लाश खेत में पेड़ से लटकी हुई पाई गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब सुबह खेतों में काम करने आए ग्रामीणों ने पेड़ से लटकी लाश देखी और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

Read Also-  Smart City Raipur में बंद सीसीटीवी कैमरे बने परेशानी का सबब, न लगाये गए नए न पुराने सुधार रहे, कैसे सुरक्षित होगा शहर? 

Suicide Case in Korba:  सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण शुरू किया। शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन मौके से एक पर्स, रुमाल और एक बाइक बरामद हुई है, जिनके आधार पर पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Read Also-  CG ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय 

Suicide Case in Korba:  पुलिस ने आसपास के गांवों में मुनादी कराई है, ताकि किसी को भी इस मामले के बारे में जानकारी हो सके। इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या, लेकिन इस घटना ने क्षेत्रवासियों को स्तब्ध कर दिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *