Naxalites surrendered in Sukma: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले, सुकमा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। शुक्रवार को चार नक्सलियों ने सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें तीन पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल हैं।
Naxalites surrendered in Sukma: इन नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ शासन ने 8-8 लाख रुपए का इनाम रखा था, जबकि एक पुरुष और एक महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपए का इनाम था। आत्मसमर्पण के बाद, इन नक्सलियों को शासन की नई पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है, जो पहले 25 हजार रुपए थी।