IAS सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका
छत्तीसगढ़ की चर्चित IAS अफसर सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia) ने कोर्ट में गलत जानकारी दी थी, जिसके चलते 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में सौम्या चौरसिया उप सचिव के पद पर तैनात थीं।
Read More- ढाई महीने का बच्चा बेचते 2 महिला गिरफ्तार
बता दें कि सौम्या चौरसिया ( Soumya Chaurasia ) को बीते दिनों ईडी ने मनी लॉंड्रिंग ( Money laundering ) के मामलें में गिरफ्तार किया था। सौम्या पर वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यवसायी, नेता और बिचौलिए के गठजोड़ द्वारा छत्तीसगढ़ में ढुलाई किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपए प्रति टन की अवैध उगाही करने का आरोप है।
Read More- चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म
यह मनी लॉन्ड्रिंग मामला खदानों में लगे ट्रांसपोर्टर और ट्रकों पर अवैध लैवी वसूलने का है। यह आशंका जताई जा रही है कि 16 महीनों में 500 करोड़ रुपए यहां से वहां किए गए। वहीं, अगर अंदरखाने की बात करें तो कका के राज में सौम्या के हौसले इतने बुलंद थे कि वो अपने से सीनियर अफसरों से तू तड़ाक करके बात करती थी।
Supreme Court rejects bail plea of IAS office Saumya Chaurasia in a money laundering case and also imposes a fine of Rs one lakh on her. She was deputy secretary of former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel.
— ANI (@ANI) December 14, 2023