रायपुर (संचार टुडे)| भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने आज सी-वोटर के ओपिनियन पोल पर कहा पार्टी कि “इस सर्वे में भाजपा की सीटे 15 से बढ़ कर, 41 तक आ चुकी है, और इस सर्वे का डेटा भी थोड़ा पुराना है। वास्तविक परिस्थिति ये है की पिछले कुछ महीनों की राजनीतिक घटनाओं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से भाजपा आज के माहौल में छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है।”
प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा अगर वोट प्रतिशत की बात करे तो सर्वे के अनुसार यह भी 8 प्रतिशत बढ़कर 33 से 41 फीसदी तक दिखाया गया जो भाजपा के लिए लोगो के बढ़ते जनविश्वास का प्रमाण है कांग्रेस जिसे 70 से ज्यादा सीटे प्राप्त है उन्हे बड़ा नुकसान होता हुआ दिख रहा है कांग्रेस ने जितने घपले घोटाले किए है वो तेज गति से अपना जनाधार खो रही है।छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की विदाई तय हो गई ।