सुशील सन्नी अग्रवाल अग्निकुल क्षत्रिय समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे

Sushil Sunny Agarwal

रायपुर(संचार टुडे)| रायपुर के शांति नगर, स्वदेशी भवन में अग्निकुल क्षत्रिय समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल पहुंचे। अग्रवाल का समाज के प्रमुखों द्वारा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।

Sushil Sunny Agarwal

अग्रवाल ने समाज के प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किए।  अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की अग्निकुल क्षत्रिय समाज सदियों से नागरिकों की रक्षा करते आए हैं। इस समाज के बिना भारत वर्ष का विकाश अधूरा है, समाज के प्रतिभाओं को मेरा सादर वंदन है।

Sushil Sunny Agarwal

इस अवसर पर बी गणेश राव, के अप्पा राव, अरोती सुरेश राजू, एस लता राव, हेमंत राव, आनंद कुकरेजा, नीलम जगत, नीलकंठ जगत सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

Related Post