बालोद (संचार टुडे)। राष्ट्र निर्माता शिक्षको के सम्मान में शिक्षक दिवस पर शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षकों व सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसी सम्मान समारोह के तहत शिवसेना द्वारा अंतागढ़ में सेवानिवृत शिक्षक का तिलक लगा उनके चरण छूकर आशीर्वाद लेते हुए साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि एक शिक्षक ही ऐसा होता है जिसके ऊपर पूरे राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी होती है। वह बिना किसी लोभ ,लालच ,स्वार्थ के अपने जीवन को शिक्षा के प्रचार,प्रसार हेतु समर्पित कर राष्ट्र को वैज्ञानिक, इंजीनियर, डॉक्टर एवं विभिन्न विभूतियां देता है ।जिससे किसी भी राष्ट्र का सर्वांगीण विकास होता है। हमें शिक्षकों के राष्ट्र के निर्माण में किए गए योगदान को कभी भी नहीं भूलना चाहिए।
शिवसेना एवं शिव सैनिक सदैव शिक्षकों के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं। शिवसेना सदैव राष्ट्र निर्माण हेतु कार्य कर रहे शिक्षकों के योगदान के प्रति आभारी है। शिवसेना पार्टी सदैव गुरु और शिष्य के परंपरा पर चलती है एवं आगे भी इस परंपरा को निभाती रहेगी।