बालोद (संचार टुडे)। सतत पेट्रोलिंग दौरान 6 सितंबर बालोद पुलिस टीम को सुचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति हाथ में धारदार नुमा चाकू लिये दसेला तालाब संजय नगर शुलभ शौचालय बालोद में आने जाने वालों को डरा धमका रहा जहां पर काफी भीड़ एकत्र हो गया है। सूचना पर पुलिस मौका स्थल पहुँच घेराबंदी कर आरोपी लक्ष्मीकांत ठाकुर पिता स्व.विजय कुमार उम्र 23 साल,वार्ड क्र 04 टिकरापारा बालोद को धर दबोचा गया। उसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू को गवाहो समक्ष बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 415/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इधर गुरुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर सियादेवी मंदिर चौक ग्राम नारागांव के पास मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एन एक्स 7621 में चंद्रहास बंजारे पिता भागवत राम उम्र 45 वर्ष के कब्जे से 90 पौव्वा देशी प्लेन शराब अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। वही एक अन्य आरोपी जागेश्वर पिता रतन लाल उम्र 45 वर्ष धनेली निवासी थाना गुरुर के कब्जे से आम बगीचा गुरुर के पास 70 पौव्वा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। मामला अजमानतीय होने से उक्त दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।