सक्ती(संचार टुडे)। बात जब श्रृंगार की होती है तो महिलाओं का नाम सबसे पहले लिया जाता है। लेकिन इस सावन बात महिलाओं के फैशन की नहीं बल्कि देवों के देव महादेव की हो रही है।

शनि मंदिर के सामने शिव मंदिर पवित्र सावन माह में रमन सेल्स वार्ड नंबर 16 से खुशबू देवांगन के द्वारा शिवलिंग की प्रतिदीन अद्भुत श्रृंगार का दर्शन करने सकती नगर व आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिर परिसर में उमड़ रही है। सावन के पवित्र माह में जलाभिषेक करते हैं।ऐसी मान्यता है कि भोले बाबा की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी हो जाती है।भगवान शिव खुशबू देवांगन के द्वारा सावन माह में प्रत्येक दिन आकर्षक श्रृंगार व विशेष पूजा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।