DJ की तेज आवाज से गिरा मकान का छज्जा, इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत

Bilaspur News
Bilaspur News

Bilaspur News: बिलासपुर में बीती रात मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार के केंवटपारा में डीजे की तेज आवाज के कारण एक मकान का छज्जा गिर गया, जिससे 5 लोग घायल हो गए। घायलों में 11 वर्षीय प्रशांत केवट की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रशांत समेत सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर थी। इस हादसे में चंद्रशेखर केंवट (25), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) भी घायल हुए हैं। इनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Read Also-  CG NEWS: माशिमं ने बोर्ड परीक्षा में पास करने वाले फर्जी कॉल के प्रति छात्रों और अभिभावकों को चेताया

Bilaspur News:  मिली जानकारी के अनुसार, घटना हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई। रात करीब 8:30 बजे शोभायात्रा केंवटपारा पहुंची, जहां डीजे की तेज आवाज से घर का पुराना और कमजोर छज्जा गिर गया। घटना के समय चार मासूम समेत अन्य लोग शोभायात्रा का आनंद ले रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डीजे संचालक की तलाश में जुट गई है।

शोभायात्रा के दौरान DJ की तेज आवाज से गिरा घर का छज्जा, चार बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *