ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया ये कांड, जानिए पूरा मामला
एक दुल्हन ने शादी से पहले दूल्हे को गच्चा दे गई. विवाह से पहले सजने के लिए ब्यूटी पार्लर (beauty parlor) गई थी और उधर से ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इधर दूल्हा विवाह मंडप पर दुल्हन का इंतजार करता रहा. जब घराती-बाराती को इसकी जानकारी हुई तो होश उड़ गए. अंत में बारात बैरंग लौट गई. दुल्हन के पिता ने प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
Read More- SOFIYA ANSARI VIRAL VIDEO
पूरा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) का है. चौबेपुर थाना क्षेत्र के बंदीमाता रोड़ स्तिथ एक गांव में सोमवार की रात दुल्हन ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने अपने प्रेमी के साथ रफू-चक्कर हो गई. इधर, दूल्हा शादी मंडप पर बैठा उसका देखता रहा. जैसे ही उसे दुल्हन के बारे में जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीं खिसक गई. आखिर में बारात को बैंरंग लौटना पड़ा. इस मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में खूब हो रही है.
Read More- जल्द बढ़ सकती है बिजली की दरें….
मामला पुलिस तक पहुंच गया है. फिलहाल, पुलिस फरार दुल्हन की तलाश कर रही है. अधिकारी ने बताया कि खोजबीन के लिए टीमें लगा दी गई हैं. जानकारी के अनुसार, दुल्हन का शादी करने का मन नहीं था, लेकिन घरवालों की मान-मनौवल करने पर वो राजी हो गई थी. मगर बारात आने के बाद उसका मन बदल गया. वह तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई और वहीं से गायब हो गई.