साली से शादी का जुनून था जीजा के सिर पर सवार, महीनों की प्लानिंग और करवा दिया ये खौफनाक कांड…

Latest Crime News in Bihar
Latest Crime News in Bihar

Latest Crime News in Bihar:  कहते हैं कि इश्क पर किसी का काबू नहीं रहता। यह तो एक ऐसा अहसास है जो कि किसी को भी कभी भी हो सकता है। चाहे शादी के बाद ही क्यों न हो जाए। लेकिन कभी-कभी ये इश्क जानलेवा भी साबित हो जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के गया से सामने आया है। यहां शादी के बाद एक जीजा को अपनी ही साली से इश्क हो गया। साली को भी जीजा पसंद था। दोनों का चक्कर चला, लेकिन इसका खामियाजा भुगतना पड़ा एक मासूम महिला को। महिला कोई और नहीं बल्कि, शख्स की बीवी थी।

शख्स के सिर पर साली से शादी करने का फितूर इस कदर सवार हुआ कि उसने ही बीवी को मरवा डाला। शख्स ने महीनों तक प्लानिंग की। फिर एक सुपारी किलर को पैसे दिए। सुपारी किलर ने भी पैसों के बदले शख्स की बीवी का मर्डर कर दिया। शख्स इतना शातिर था कि उसने बीवी को मरवाने से पहले उसका बीमा भी करवाया। ताकि बीवी की मौत के बाद वो बीमा के पैसे हड़प सके। लेकिन कहते हैं न कि अपराधी जितना मर्जी शातिर हो, पुलिस के हत्थे चढ़ता जरूर है।

Read Also-  भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला: घर से अपहरण की कोशिश


Latest Crime News in Bihar: 
  इस केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ। शख्स का भंडाफोड़ हो गया। अब वो जेल की सलाखों के पीछे है। दूसरी बार दूल्हा बनने का उसका सपना चूर-चूर हो गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस गया जिले के कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार की पत्नी अंजली कुमारी की हत्याकांड की छानबीन कर रही थी। 10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के बोधि बीघा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुडी बाजार के बीच एक दंपती के साथ लूटपाट हुई थी। लूटपाट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने इस कांड उद्भेदन के साथ हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद किया है। छानबीन में पता चला कि भदवर थाना के भोकहा निवासी कारोबारी पंकज कुमार ने ही कॉन्ट्रैक्ट किलर की मदद लेकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतरवाया था। क्योंकि वह अपनी साली से साथ नाजायज रिश्ते को शादी में बदलना चाहता था और पत्नी इस राह में रोड़ा बनी हुई थी।

Read Also-  नाबालिग की हत्या: धारदार हथियार से सीने में वार कर उतारा मौत के घाट

पांच-पांच लाख के दो बीमा
Latest Crime News in Bihar:   एसएसपी आशीष भारती बताया- मृतका के पति पंकज कुमार का अपनी साली के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में था। वह साली को अपनी बीवी बनाना चाहता था। इसके लिए उसने महीनों पहले पत्नी को रास्ते से हटाकर अपनी साली से विवाह करने का प्लान तैयार कर लिया। पत्नी को रास्ते से हटा कर पंकज न सिर्फ साली को घर लाना चाहता था। बल्कि बीमा कंपनी को चूना लगाकर मोटी रकम हासिल करना चाहता था। हत्या से पहले उसने पत्नी के नाम से पांच-पांच लाख के दो बीमा भी करवा दिए। लेकिन पुलिस की सक्रियता से बीमा कंपनी के रुपये सुरक्षित बच लिए गए।

Read Also-   दरिंदे निकले दोस्त, दो सगी बहनों से किया दुष्कर्म: बहला-फुसलाकर ले गए साथ


तीनों आरोपी गिरफ्तार हुए
पंकज कुमार अपने मित्र के सहयोग से सुपारी किलर के संपर्क में आया। पत्नी की हत्या के लिए पेशगी के रूप में पैंतीस हजार रुपये पंकज ने सुपारी किलर को दिए थे। पुलिस को सूचना मिली कि पंकज कुछ संदिग्ध लोगों के रोज बात कर रहा है। बस यहीं से उसका भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने आरोपी पंकज, उसके साथ और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *