विवेकानंद हाई स्कूल के बच्चों ने शुभिन्नक चिन्ह बनाकर मतदाताओं को मतदान करने दिया संदेश…

बालोद (संचार टुडे)। स्थानीय विवेकानंद हाई स्कूल में अध्ययनरत बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदान केंद्र का शुभिन्नक चिन्ह (मानव श्रृंखला) बनाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने संदेश दिया गया। ताकि अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर देशहित में भागीदार बनें ।

इस अवसर पर संस्था प्रमुख एसआर यादव, वरिष्ठ शिक्षक एच. के. लेनपांडे, श्याम सिंह, नेमीचंद, भूपेन्द्र, गौराम नेताम, हेमलता, चित्ररेखा, एकता, ममता, भुवनेश्वरी, संगीता, बेना, हनी, निगम और कुंती शामिल रहकर बच्चों को मताधिकार प्रयोग की बारीकियां समझाई गयी ।

Related Post