डौंडी(संचार टुडे)। जिस उद्देश्य को लेकर डौंडी विकासखण्ड अंतर्गत आम जन मानस को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 सड़को लिमहाटोला से आमाडुला और डौंडी से घोठिया आदमाबाद का निर्माण कार्य ठेकेदारों को दिया गया वह निर्माण कार्य बहुत गुणवत्ताहीन तरीके से चल रहा है , सड़क निर्माण कार्य मे निर्धारित समयावधि का भी ध्यान नही दिया जा रहा है ,कही सड़को पर गिट्टी बिछी हुई है तो कही पुलिया का कार्य है अधूरा पड़ा हुआ है ,निर्माण कार्य मे इतनी लेट लतीफी के बाद भी सम्बन्धित अधिकारियों का ठेकेदारो के खिलाफ कोई कार्यवाही न करना बड़े सवालो को जन्म दे रहा है। चूंकि कछुवे गति से चल रहे सड़क निर्माण में जिम्मेवारो की कोई सुध दिखाई नही दे रही है। परिणामस्वरूप ठेकेदारों की मनमर्जी चल रही है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
समयावधि समाप्त होने के बावजूद कार्य अपूर्ण
गत सड़क निर्माण कार्य 01.01.2022 को प्रारंभ हुआ है जिसकी समयावधि 15 माह की थी ,जो कि 15 माह बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है ,बावजूद इसके कार्य मे कोई तेजी दिखाई नही पड़ रही है।
मानसून आने पर किसानों को करना पड़ सकता है मुसीबतो का सामना
अगर मौसम विभाग की माने तो जून के महीने में मानसून आ सकता है जिसके बाद से पुल -पुलिया निर्माण स्थान के आस पास जो मिट्टी है बहकर खेतो में जा सकते है जिसके चलते सारा का सारा मिट्टी और मलबा खेतो में जा सकता है जिससे किसानों को किसानी कार्य करने में बड़ी बाधा का सामना करना पड़ सकता है,अगर ठेकेदारो के सुस्त रवैया से किसानों को नुकसान उठाना होगा तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा। आखिर समयावधि बीत जाने के बावजूद सड़क निर्माण को झांकने वालो की क्या भूमिका है…? और समय पर निर्माण ना होने की एवज में ठेकेदारों पर नियमतः क्या कारवाई की गई …? जनता मांगती है जवाब ।