दोगुनी होगी देश के सभी किसानों की खुशी…

Kisan Nidhi Yojana 2024: मोदी सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आने वाली एक फरवरी को देश का बजट पेश करने जा रही हैं। इस बार के बजट में किसानों की खुशी दोगुना होने के संकेत मिल रहे है। बता दें की मोदी सरकार की इस योजना को पांच साल पूरे होने जा रहे हैं, मोदी सरकार ने यह योजना 2019 में लोकसभा चुनावों से पहले शुरू की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 8000 रुपये से 9000 रुपये कर सकती है। वहीं, महिला किसानों को 1000 रुपये से 12000 रुपये देने की चर्चा है।

Read More-  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत इन महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपए…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojna) की राशि को बढ़ा सकती है। मौजूदा समय में देश के 11 करोड़ किसानों को 6000 रुपये मिलता है। सरकार 2000 हजार रुपये की तीन किस्तें जारी करती है। अब इसे बढ़ाकर 12,000 रुपये तक करने की उम्मीद की जा रही है।

ऐसे किसानों को मिलेगी ज्यादा राशि

एक नामचीन अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सरकार पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 9000 रुपये कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार 2000 रुपये की चार किस्तें या फिर 3 हजार रुपये की 3 किस्तें किसानों के खाते में इस योजना के तहत भेजने की तैयारी कर रही है। वहीं, महिला किसानों को सरकार की तरफ से अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। सरकार महिला किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये तक भेज सकती है।

Read More-  जानिए क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कौन कर सकता है आवेदन

मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में 2019 के आम चुनावों से पहले इस योजना का ऐलान किया था। और तब मार्च के पहले हफ्ते में इसे किसानों के खाते में भेज दिया गया था। पिछले 5 सालों में सरकार ने 15 किस्तों के जरिए किसानों के खाते में 2.8 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं। चालू वित्त वर्ष में सरकार ने पीएम किसान के लिए 60,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है। अब आगे अगर सरकार 8 हजार रुपये देती है तो बजट में 88,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी होगी। वहीं, 9000 रुपये की स्थिति में 99,000 करोड़ बजट में जारी करने होंगे। अगला बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

Related Post