Rajasthan News : चूरू जिले के सरदारशहर तहसील में गुरुवार देर रात सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुलरासर गांव के 6 लोग डूंगरगढ़ बारात में गए हुए थे। जहां से सभी देर रात बोलेरो से वापस आ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एक कार से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई।
Read More- दिसंबर महीने में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखिये पूरी लिस्ट…
थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई के अनुसार गांव दुलरासर से बारात बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील गई थी। शादी के बाद सभी वापस अपने गांव आ रहे थे। दौरान बीकानेर रोड़ पर भादासर के पास आमने सामने कार व बोलोरो की जबरदस्त भिड़त हो गई।
मरने वालों की पहचान दुलारासर गांव के मुरलीधर पारीक, नेपाराम पारीक, मदनलाल पारीक, भोम सिंह सहित एक यूपी का रहने वाले के रूप में हुई है। हादसे के बाद से डूंगरासर गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।