एक तरफ जहां आज पूरे छत्तीसगढ़ में हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इस त्योहार भरे माहोल में एक परिवार में उस वक्त मातम छा गया जब तीन किशोरियों की डूबने से मौत की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की ये तीनों किशोरियां नदी में नहाने गई हुईं थी, तभी नदी में डूबने से तीनों की मौत हो गई।
यह पूरा मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र सेंदरी का बताया जा रहा है, जहां अरपा नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन बेटियों की जान चली गई। बच्चियों के नदी में डूबने से मौत होने के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है। लगातार हो रही बारिश से इस वक्त नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप भी ऐसे स्थानों पर जाने से बचें और अपने आप को सुरक्षित रखें।