नाबालिक ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान…

नाबालिक ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान…

बस्तर(संचार टुडे)| अपने ही परिवार से नाराज होकर परिवार की डांट को गंभीर मानकर एक नाबालिक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे गंभीर अवस्था में जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया था. जहां नाबालिक का इलाज जारी है.

Read More- दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात

दरअसल, पारिवारिक कलह के बाद नाबालिक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसे परिजन ने 16 नंवबर की रात गंभीर अवस्था में सुकमा अस्पताल में ले गए. प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए रात के करीब डेढ़ बजे डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती के दौरान 12 साल की बच्ची बेहोशी की स्थिति में थी. फांसी लगाने के कारण बच्ची के ब्रेन में सांस नहीं पहुंच रही थी.

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर ने ब्रेन में डैमेज होने की बात कही है. जिसके बाद बच्ची को शिशुरोग वार्ड में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ में सुधार आने के बाद बच्ची को 19 नंवबर को डिस्चार्ज किया गया. साथ ही परिजनों और नाबालिक को इस तरीके का कदम नहीं उठाने की सलाह और समझाइश भी दी है.

 

Related Post