पश्चिम विधानसभा में लगातार बैठक बातचीत का दौर जारी, कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से हो रही राय शुमारी: विकास उपाध्याय

रायपुर (संचार टुडे)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी ज्यादा सक्रीय हैं, वे रायपुर के पश्चिम विधानसभा में बैठक बातचीत कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजूट रहकर निरन्तर विकास कार्यों एवं वार्ड की मूलभूत आवश्यकताओं पर फोकस डालते हुए कार्य पूर्ण करने दिशा-निर्देश देते जा रहे हैं। साथ ही साथ वार्ड में अनेकों कार्यों की स्वीकृति से वार्डवासियों को विकास कार्यों की सौगातें भी प्रदान की जा रही है।

विधायक विकास उपाध्याय आज सुबह पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्र.22 अंतर्गत कुकुरबेड़ा आमानाका के बंगाली पारा में मंदिर के समीप वरिष्ठ नागरिकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत कर बूथ, ब्लॉक एवं वार्ड से संबंधित कार्यों पर राय शुमारी किये। वे लगातार वरिष्ठ जनों से सुझाव लेकर उनके क्षेत्र में जो भी समस्याएँ आ रही हैं, उसका सर्वप्रथम निराकरण करने वार्ड के कार्यकर्ताओं व संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया और साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के परिचय पत्र, उनको योजनाओं की जानकारी व श्रम मित्र के लाभ से अवगत् भी कराने निर्देशित किये। आज के बैठक बातचीत में विधायक विकास उपाध्याय के साथ अशोक ठाकुर, बिरेश शुक्ला,दुर्गा यादव, ज्योति ढोमने, स्वाति पिलारे, दिव्या बघेल, मालती महानंद, लक्ष्मी उइके, गुड्डी नेताम, मधु उइके, सिवानी नेताम, कुमारी बाई, अश्वनी, उर्मिला देवांगन, ममता कोरी, रागिनी कोरी, चंदा मिश्रा, सुनीता कुशवाहा, उमा वर्मा, पुष्पा चंद्राकर, सावित्री चंद्राकर, गायत्री, विरस, रेशमा धीवर, पुष्पा साहू, अनिता साहू, दिनेश, माया देवी, मीरा, कौशिल्या देवांगन, बरतनीन देवांगन, पुनिया यादव, तिलक सिंग, बालसिंग, धर्मेन्द्र देशमुख, नवीन मिश्रा, बिहारी लालसानी, अतर सिंग, लाखन सिंग, निलेश कुमार मिश्रा, नितिन देवांगन, आजाद वर्मा, हर्मेश दास मानिक, भूपेश देवांगन, अभिषेक भारती, रूपेश कुमार बाघमार, डीआर वर्मा, राकेश कुमार, विजय कुमार देवांगन, प्रेमसिंह ठाकुर, कमलेश निर्मलकर, भागीरथी सेन्द्रे, कैलाश सोनी, मनीष चन्द्राकर, सुनील खुटियारे, राजेश कुर्रे, विवेक जोगी, अमन गोस्वामी, राहुल मानिक, आयुष ठाकुर, कमलेश साहू, देवेन्द्र कुमार साहू, गिरधारी, सावित्री बाई तांडी, संजू तांडी, राजेन्द्र यादव, नंदलाल मुखर्जी, भोला राम साहू, रोशन, मिहिर जोशी सहित काफी संख्या में आमजन भी सम्मिलित हुए।

Related Post