बालोद (संचार टुडे)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयो में दूर दराज से आकर अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं की तकलीफ को भलीभांति समझते हुए छात्र हित मे फैसला लेकर महाविद्यालय आने जाने में बस किराया फ्री किए जाने के घोषणा के पश्चात एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडे के निर्देशानुसार डौंडी एनएसयूआई के अध्यक्ष साहिल रजा के नेतृत्व में टीम साथियों व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा छात्र हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार कका कहकर व्यक्त किया गया । डौंडी महाविद्यालय सामने एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष साहिल रजा,विधानसभा उपाध्यक्ष रविकांत देशमुख,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश राज,जिला युवा कांग्रेस बालोद संयुक महासचिव शोएब रजा, कुम्मू यादव, नर्रोतम यादव,सत्यम दुग्गा,कु.साहिन, कु.खुशी.एवं एनएसयूआई के साथी व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने उपस्थित रहे।