बालोद (संचार टुडे)। आज पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा थाना कोतवाली बालोद का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने परेड सलामी लेकर परेड में उपस्थित थाना बालोद के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के ड्रेसिंग टर्न आउट तथा परेड का जायजा लिया। थाना परिसर भवन, एवं थाना के दस्तावेजों का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण में अच्छे वेशभूषा एवं राइफल बेसिक वेपन ड्रिल हेतू अधिकारी कर्मचारियों को इनाम दिया गया। थाना के अधिकारी कर्मचारियों की समस्या सुनकर निराकरण करने निर्देशित किया गया। इस वार्षिक निरीक्षण परेड में एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी, थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डे समेत बालोद थाना स्टाफ सम्मिलित हुए।