छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग कमेटी की तृतीय वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन रायपुर में हुआ सम्पन्न

रायपुर (संचार टुडे)। राजधानी में आज छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग कमेटी का तृतीय वार्षिक सामान्य सभा बैठक का आयोजन  सम्पन्न हुआ।

इस आम सभा में कई विषयों पर बिंदुवार चर्चा कर आगामी सत्र की प्रतियोगिताओं हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार की गईं तथा साथ ही छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग कमेटी समिति का विस्तार किया गया, जो कि निम्नानुसार हैं:

अध्यक्ष: जयेंद्र प्रताप सिंह

कार्यकारी अध्यक्ष: उमेश साहू

उपाध्यक्ष: डॉ. विनय यादव

सचिव: के. हेमंत कुमार

सह-सचिव: मो. रियाज़ ख़ान व रेणु यादव

प्रबंधक: ओम प्रकाश मिश्रा

कोषाध्यक्ष: चिंतामणि चक्रधारी

सह-कोषाध्यक्ष: कमलेश कुमार

तकनीकी निदेशक: कार्तिक स्वामी मुदलियार

उप-तकनीकी निदेशक: अन्तरा सारथी

महिला सेल प्रभारी:  प्रियंका साहू

मुख्य रेफ़री:  अदिति चंद्राकर

मीडिया प्रभारी: खुशी तिवारी व श्याम किशोर यादव

टूर्नामेंट कमेटी सदस्य: मोरध्वज, राहुल डहरिया, सी. ऋषभ को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

Related Post