गोमती देवी हॉस्पिटल की सूझबूझ ने संतान की चाह रखने वाली माँ के 12 वर्षों के इंतजार को किया समाप्त, डॉक्टर संजय अग्रवाल के चिकित्सा उपचार से हरावती की गोद में गूंजी किलकारी
सक्ती क्षेत्र में जहां निजी सेक्टर में डिलीवरी इत्यादि की सुविधाओं के लिए लोगों को अन्यत्र शहरों की और जाना पड़ता था व बड़े शहरों में भी उचित चिकित्सा लाभ नहीं मिल पाने के कारणवश लोग काफी परेशान होते थे, किंतु सक्ती शहर में एक वर्ष पूर्व जब गोमती हॉस्पिटल की स्थापना हुई तब लोगों को यह उम्मीद जगी कि अब कहीं ना कहीं उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में एक बेहतर सुविधाएं मिलेगी एवं इस कार्य को पूरा करने में गोमती देवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं स्री रोग विशेषज डॉ संजय अग्रवाल ने भी आम जनता के विश्वास को अजिंत करते हुए अपने अस्पताल में आने वाले लोगों को जहां एक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई है।
तो वही आज इस अस्पताल में जहां सोनोग्राफी सहित विभित्र प्रकार की डिजिटल मशीनों के साथ मरीजों का उपचार किया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है।