डौंडी(संचार टुडे)।  पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती गीता वाधवानी उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पाची सिनेमा बालोद में लगे THE KERALA STORY MOVIE के निःशुल्क प्रसारण के समय अधिक संख्या में उपस्थित महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर अभिव्यक्ति एप के बारे में sos प्रणाली इसके माध्यम से संकट में फंसी महिलाओं / बालिकाओं को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है। Complaint प्रणाली के उपयोग में कोई भी महिला / बालिका किसी भी स्थान से सीधे ऐप टाईप कर अथवा कागज पर लिखे शिकायात को अपलोड कर पुलिस तक अपना शिकायत पहुंचा सकती है। महिला एवं बाल सुरक्षा, महिला विरूद्ध अपराध, सायबर फ्रॉड / सायबर सुरक्षा संबंधी महिला से जानकारी साझा किया गया। उक्त संबंध में महिलाओं को अपने-अपने गांव / क्षेत्रों में आम नागरिकों को प्रचार-प्रसार करने हेतु बताया गया ।

उक्त कार्यक्रम में महिला सेल बालोद से सउनि सीतागोस्वामी, म. आर. दानेश्वरी भुवार्य, दुलेश्वरी साहू, सायबर सेल बालोद से आरक्षक योगेश कुमार गेडाम एवं मातृ शक्ति सुरक्षा मंच के सदस्य उपस्थित रहे।