राजधानी के जैन मंदिर में चोरी: 10 लाख से ज्‍यादा के कलश, छत्र समेत अन्‍य आभूषण ले उड़े बदमाश

Theft in Raipur Jain Temple
Theft in Raipur Jain Temple

Theft in Raipur Jain Temple: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी में ठंड के साथ-साथ अब चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। चोरों ने रायपुर के जैन मंदिर को निशाना बनाया है। जहां लाभांडी के जैन मंदिर से कीमती कलश, छत्र समेत अन्य आभूषण चोरों ने पार कर दिया है। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। तेलीबाधां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read Also-  CG CRIME NEWS: DSP ने किया महिला से रेप, घर पर अकेली पाकर बिगड़ी नीयत… पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर 

Theft in Raipur Jain Temple:  जानकारी के अनुसार रायपुर के लाभांडी श्री पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी हुई है। जहां चोरों ने मंदिर में करीब 10 लाख से ज्‍यादा की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां से कलश, छत्र समेत अन्य आभूषण बदमाशों ने पार कर दिए हैं। मंदिर में भगवान की प्रतिमा छोड़ सबकुछ चोरी हो गया है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also-  यात्रीगण ध्यान दें… छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, देखें शेड्यूल 

जैन मंदिर में आभूषण चोरी
Theft in Raipur Jain Temple:  जानकारी के अनुसार चोरों ने जैन मंदिर से मूलनायक का स्वर्ण पॉलिस छत्र, 8 अष्टप्रिहार्य, 5 पंचमेरू, चांदी की 2 बड़ी थाली, चांदी के 6 शांतिधारा झारी, चांदी के 9 अभिषेक कलश, एक स्वर्ण कलश, दो चांदी भाली, चार छत्र चांदी, तीन आशिका, एक चांदी का लोटा, 5 चांदी की छोटी प्लेट, चांदी की एक गुंडी, चांदी की एक चम्मच, चांदी की एक बड़ी गंजी और अन्य सामग्री चोरी हुई है। सिविल लाइन सीएसपी ने जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *