शादी समारोह में मची खलबली, दूल्‍हा-दुल्‍हन पर सिरफिरे युवक ने किया एसिड से हमला, दर्जनभर लोग झुलसे

दरअसल, यह मामला जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के आमागांव का है। पुलिस के अनुसार सुधापाल निवासी डमरु बघेल 23 वर्ष व सुनीता कश्यप 19 वर्ष निवासी आमाबाल की शादी तय हुई थी। बीती रात वर पक्ष बारात लेकर पहुंचा था। शादी समारोह में चारों तरफ खुशियों का माहौल था। मंडप पर विवाह की रस्म चल रही थी। इस बीच बिजली गुल हो गई। इसके पहले लाइट का कुछ प्रबंध किया जाता, एक सिरफिरे शख्‍स ने अंधेरे का लाभ उठाते दूल्हा व दुल्हन पर एसिड फेंक दिया। एसिड के छींटे वहा मौजूद अन्य ग्रामीणों पर भी पड़े।

Related Post