दुकानदार और महिला ग्राहक के बीच जमकर मारपीट, इस बात को लेकर हुआ विवाद, देखें VIDEO
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जींस बदलने की बात को लेकर एक कपड़ा कारोबारी (textile merchant) और महिला ग्राहक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। महिला ग्राहक और दुकानदार ने बीच रोड पर ही एक दूसरे के साथ मारपीट शुरु का दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट में दुकानदार के सिर पर चोट आई है और उसका सिर फूट गया है।
घटना शहर के महाराजबाड़े की नजरबाग मार्केट की है, जहां दुकानदार और महिला ग्राहक के बीच जमकर हाथापाई हुई है। महिला दुकानदार से जींस बदलने की बात कर रही थी। जबकि दुकानदार इसके राजी नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
Read More – तलवार से केक काटने वाले निगरानी बदमाश सहित 5 को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
थाने में बिना शिकायत किए वापस लौटे दोनों पक्ष
वहीं मारपीट की इस घटना के बाद महिला और दुकानदार दोनों ही पक्ष थाने पहुंच गए। महिला और उनके परिजन का कहना था व्यापारी ने उनके साथ बीच बाजार अभद्रता की है, उन पर एफआइआर होना चाहिए। थाने में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे, फिर पुलिस ने तय किया दोनों पक्ष पर केस दर्ज होगा, तब दोनों पक्ष नरम हो गए और राजीनामा कर लिया।
