रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिनों का प्रवास होगा। 23 अप्रैल की शाम को वे रायपुर आएंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके आगमन और विश्राम के दौरान, एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक कई सड़कें बंद रहेंगी और ट्रैफिक को आधा घंटे तक रोका जाएगा। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है।

23 अप्रैल को शाम 6 बजे, प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले वीआईपी रोड, फुंडहर, टेमरी, वीआईपी तिराहा, तेलीबांधा, आनंद नगर चौक, एसआरपी चौक से कलेक्टोरेट चौक तक और 24 अप्रैल को कलेक्टोरेट चौक से गौरव पथ, एसआरपी चौक, आनंद नगर तिराहा, तेलीबांधा से लेकर वीआईपी रोड व एयरपोर्ट तक आधा घंटे तक ट्रैफिक रोका जाएगा।

इन दो दिनों के दौरान, कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन, खजाना चौक से राजभवन, पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन, बिजली आफिस तिराहा से राजभवन, और बंजारी चौक से राजभवन की ओर जाने वाली सड़कें बंद रहेंगी।

 

Related Post