1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम! गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, LPG, बैंकिंग, UPI और टैक्स से जुड़े नियमों में डालें नजर

April New Rules
April New Rules

April New Rules: नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही 1 अप्रैल से बैंकिंग, टैक्स और डिजिटल ट्रांजैक्शन से जुड़े कई नियम बदलेंगे। ये बदलाव एटीएम से पैसे निकालने, यूपीआई ट्रांजेक्शन, बचत खाते, क्रेडिट कार्ड, टैक्स नियमों और डीमैट अकाउंट से जुड़े हैं, जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।

एटीएम से पैसे निकासी के बदलेंगे नियम
अगर किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो यह बदलाव आपको प्रभावित कर सकता है। आरबीआई के नए नियमों के अनुसार ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में केवल तीन बार मुफ्त में पैसे निकाल सकेंगे। इसके बाद हर लेनदेन पर ₹20 से 25 शुल्क लगेगा।

Read Also-  सुकमा में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, शाह ने जवानों को दी बधाई, माओवादियों से की ये अपील 

निष्क्रिय यूपीआई खाते होंगे बंद
April New Rules:  अगर आपका यूपीआई अकाउंट लंबे समय से निष्क्रिय है, तो बैंक उसे बंद कर सकता है। यह बदलाव अनावश्यक यूपीआई अकाउंट्स को हटाने और सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

रसोई गैस की कीमतों में बदलाव संभावित
हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। 1 अप्रैल को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

Read Also-  भारत आ रहे व्लादिमीर पुतिन, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद होगा दौरा, पीएम मोदी को लेकर कह दी ये बात

पैन आधार लिंकिंग नियम
April New Rules:  व्यवसायों के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट के तहत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो सकता है। नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगेगा। अगर पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो टीडीएस की दर बढ़ सकती है, और टैक्स रिफंड में देरी हो सकती है।

टैक्स बेनिफिट का चुनाव
नए वित्त वर्ष में पुरानी कर व्यवस्था (जैसे 80 सी छूट) का लाभ लेने के लिए अब अलग से आवेदन करना होगा। यानी यदि आप किसी भी कर व्यवस्था का चुनाव नहीं करते हैं तो नई कर व्यवस्था को ही माना जाएगा।

Read Also-  आईईडी की चपेट में आई महिला, पैर के उड़े चिथड़े… तस्वीर देख दिल दहल जाएगा

डीमैट और म्यूचुअल फंड केवायसी अनिवार्य
सेबी के नए नियमों के अनुसार, सभी निवेशकों को अपने केवायसी और नॉमिनी विवरण को अपडेट करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो डीमैट अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है।

वरिष्ठ नागरिकों को लाभ
अप्रैल से टीडीएस की छूट की सीमा सीनियर सिटीजन के लिए बढ़ जाएगी। अभी तक छूट की सीमा 50000 रुपए थी। इसे बढ़ाकर 2 गुना यानी 1 लाख रुपए कर दिया गया है। अब सीनियर सिटिजन को एफडी या आरडी से प्राप्त 100000 रुपए तक ब्याज के आय पर टीडीएस नहीं लगेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *