प्रधानमंत्री मोदी को सुरक्षा देंगे ये IPS ऑफिसर, संभालेंगे SPG की कमान

प्रधानमंत्री मोदी को सुरक्षा देंगे ये IPS ऑफिसर, संभालेंगे SPG की कमान

उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. एसपीजी देश के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है और भारत की सबसे महत्वपूर्ण विशिष्ट फोर्स में से एक है.

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के निदेशक के पद पर तैनात किया गया है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप या एसपीजी भारत की सबसे महत्वपूर्ण विशिष्ट फोर्स में से एक है. एसपीजी देश के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. इस बार अनुभवी आईपीएस आलोक शर्मा को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

Read More- नक्सलियों ने की फिर एक कायराना करतूत, जानें पूरा मामला 

एसपीजी के नवनियुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आलोक शर्मा को एसपीजी का निदेशक नियुक्त करने को हरी झंडी दे दी है. कल श्रम मंत्रालय ने एक सर्कुलर प्रकाशित कर इस नियुक्ति की जानकारी दी.

उत्तर प्रदेश के यह आईपीएस अधिकारी अब तक एसपीजी के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे. उनसे पहले अरुण कुमार सिन्हा एसपीजी के निदेशक थे. 6 सितंबर को गुरुग्राम के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था. सिन्हा ने 2016 से 2023 तक एसपीजी की जिम्मेदारी संभाली. वह भारत में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले एसपीजी प्रमुख थे.

सितंबर से एसपीजी का कामकाज देख रहे हैं आलोक शर्मा

एसपीजी निदेशक अरुण कुमार सिन्हा के सितंबर में निधन के बाद से आलोक शर्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की देखरेख कर रहे थे. इस बार केंद्र ने उन्हें आधिकारिक तौर पर एसपीजी के निदेशक पद पर लाने के फैसले पर मुहर लगा दी.

अरुण कुमार सिन्हा के निधन के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का कामकाज बहुत ही कुशलता के साथ निभा रहे थे. उनके कामकाज को देखते हुए उन्हें स्थायी रूप से निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है.

Read More- यहां 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें

हालांकि, कल केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में एसपीजी प्रमुख के रूप में आलोक शर्मा के कार्यकाल का कोई जिक्र नहीं है. बताया जा रहा है कि यह निर्देश अगले निर्देश तक लागू रहेगा.

बुलंदशहर के मूल निवासी हैं आलोक शर्मा, अलीगढ़ से है गहरा नाता

बता दें कि वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आलोक शर्मा यूपी के बुलंदशहर के गांव रूपवास के मूल निवासी है. अलीगढ़ से उनका गहरा नाता है. जनकपुरी उनकी ससुराल है. उन्होंने अलीगढ़ मस्लिम यूनिवर्सिटी से बीटेक किया था. जब आइपीएस बने तो वह अलीगढ़ से चले गए. उनका अलीगढ के महावीर पार्क में मकान हैं, लेकि अब वहां किराएदार रहते हैं. वह यहां कभी-कभार आते हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर परिवार के सदस्यों ने खुशी जाहिर की है.

Read More- मतदान कराकर लौट रहे कर्मचारियों की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, तीन शिक्षकों की मौत

गौरतलब है कि भारत के विशेष सुरक्षा बल में अब कुल मिलाकर लगभग तीन हजार कुशल और विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारी हैं. प्रधानमंत्री आवास से लेकर उनके कार्यालय तक हर जगह सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं स्पेशल फोर्स के अधिकारियों पर होती है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान भारत और भारत के बाहर दोनों जगह सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है.

पीएम के दौरे के पहले एसपीजी की जवान उनकी सुरक्षा से जुड़े हर पहलु को देखते हैं और उनके लिए पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम करते हैं और हर समय कड़ी निगरानी रखते हैं.

Related Post