बालोद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम के नेतृत्व में गुरुवार को कांकेर लोकसभा क्षेत्र के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में डौंडी ब्लॉक के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण बैठक सर्व आदिवासी समाज भवन डौंडी में रखा गया। जहां मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, कांकेर लोकसभा के संयोजक एवम डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया, कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर, युवा कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने समस्त कांग्रेस जनो को कांकेर लोकसभा में प्रत्यासी बिरेश ठाकुर को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प दिलाया और कहा कि इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने की दिशा में देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे है। देश में परिवर्तन लहर चल रही है। सभी कांग्रेस जन कंधा से कंधा मिलाकर पार्टी हित में कार्य करे और प्रत्यासी बिरेश ठाकुर को विजय श्री दिलाने कमर कस लें।
विधायक अनिला भेड़िया ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भरोसा दिलाया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक में हमेशा से ही कांग्रेस को चुनाव में लीड कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिलता आया है और इस बार भी लोकसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रत्यासी बिरेश ठाकुर को भारी मतों से विजय दिलवाएंगे।
प्रत्यासी बिरेश ठाकुर ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई कमी रही होगी उसको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा पिछला लोकसभा चुनाव बहुत कम वोट से हारने के बाद पार्टी आलाकमान ने फिर से मुझ पर विश्वास जताते हुए टिकट देकर लोकसभा की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। पिछला चुनाव के बाद भी मैं कांकेर लोकसभा में सबके बीच जाता रहा हूं जिससे जनता का स्नेह मुझ पर बना हुआ है, वही कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, जिला महामंत्री रत्ती राम कोसमा, शब्बीर खान, काशी निषाद,कृष्णा दुबे, दुली चंद गोयल, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नुरुटी, जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री प्रकाश आर्य,कैलाश राजपूत, अतीक कुरेशी, कोमलेंद्र चंद्राकर, रविकांत देशमुख, शोएब रजा, शुभम गावड़े, कैलाश राज, शाहरुख खान,जनपद पंचायत सदस्य पुष्पा कोमार्रा, रमिता मरकाम, निर्मला कौडो, हेमबती कुलदीप, टीकम नेताम, यश राणा, राजेश चुरेंद्र, अंजोर सिंह ठाकुर, भोज राम साहू, बूढ़ान सिंह उईके, बीरेंद्र तारम, श्याम लाल साहू, टीकाराम यादव, परस मंडावी, शंकर पिपरे, समशेर खान, उत्तम कोरेटी,जोन अध्यक्ष ,सेक्टर अध्यक्ष ,बुथ के अध्यक्ष, ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्तागण साथ थे।