संवाददाता परमानंद वर्मा
संचार टुडे(रायपुर)। इस होली हुड़दंग मचाने वालो की खैर नहीं शांति समिति की बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन के बीच बैठक में होली हुड़दंग मचाने वालो को लेकर चर्चा हुई जिसमें क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि और धरसीवां तहसीलदार जयेंद्र सिंह नायाब तहसीलदार धरसीवां थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के सदस्य गण बैठक में मौजूद थे, बैठक में होली त्योहार पर शांति पुर्वक मनाने शांति व्यवस्था तरीके से मनाए जाने बैठक की गई जिसके लिए स्थानीय तहसीलदार जयेंद्र सिंह ने कहा इसके लिए गांवों में कोतवाल के माध्यम से मुनादी कराने कहा गया, होली हुड़दंग करने वालो पर सीधा करावाही कर जेल भेजने की बात कही गई।
शराब पीकर गाड़ी चलाने सीधे जायेंगे जेल
धरसीवां थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, तीन सवारी दोपहिया वाहनों पर सवार होकर पकड़े गए या तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर सीधे हवालात में पहुंचेंगे इसके लिए बकायदा हर चौराहे पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रहेंगे वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा हर जगह पर निगरानी रखने पुलिस टीम दौरा किया जाएगा वहीं जनप्रतिनिधियों को गांवो में असमाजिक तत्वों को लेकर भी सुचना देने की बैठक में कही गई ताकि इस होली के पर्व त्योहार को शांति पुर्वक ढंग से लोगों को मनाने की बात कही गई।