रायपुर (संचार टुडे)। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में अनैतिक कार्य करने वाले जेल जाते हैं चाहे वह कोई भी हो बिलासपुर में किसान को धमकाने वाला कांग्रेस नेता आज सलाखों के पीछे हैं। 15 साल के रमन भाजपा शासनकाल के दौरान पूरा प्रदेश ने देखा है कि भाजपा के नेता किसानों की जमीन, सरकारी जमीन, चारागाह, बाग बगीचा और सड़क पर कब्जा कर लेते थे और रमन सरकार उन पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें बचाती थी। पूर्व रमन सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों के ऊपर पद एवं प्रभाव का दुरुपयोग कर सैकड़ों एकड़ शासकीय भूमि को हड़पने और उसे निजी फार्म हाउस बनाने का गंभीर आरोप लगा था। महासमुंद जिला के जलकी गांव में 15.32 हेक्टेयर भूमि अभी राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी जमीन के रूप में दर्ज है इस गंभीर व अरबों रुपए के जमीन घोटाले के आरोपियों के विरुद्ध रमन सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की और पीएमओ में भी शिकायत की गई थी जिसमे जमीन घोटाले के आरोपियों को बचाने का ही काम किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सरकार के दौरान दंतेवाड़ा में जमीन घोटाला हुआ था, आदिवासियों की जमीन में हेराफेरी की गई थी जिसकी शिकायत आदिवासी वर्ग ने राजभवन तक की है आज भी राजभवन में उक्त तत्कालीन कलेक्टर और वर्तमान भाजपा नेता ओपी चौधरी के विरुद्ध शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बिलासपुर जिला के भाजपा के बड़े नेता रमन सरकार के कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल पर भी भदौरा जमीन घोटाला का आरोप लगा उस पर भी रमन सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। भाजपा का चरित्र ही है अनैतिक कार्य करने वालों के साथ खड़ा होना, उनका बचाव करना और पीड़ित पक्ष, शिकायतकर्ता को डराना धमकाना।

Related Post