बालोद (संचार टुडे)। पुलिस अधीक्षक बालोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बालोद के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस टीम तैयार कर जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की मुहिम में गत शुक्रवार को अवैध शराब बिक्री की गतिविधियों में तीन आरोपियों को पकड़ा गया।
जिसमें आरोपी नंबर वन मनीष पूरी गोस्वामी पिता रमेश उम्र 23 साल निवासी संबलपुर के कब्जे से 18 पौव्वा देशी शराब, एक मोटरसाइकिल, बिक्री रकम 800 नगदी जब्तकर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) (क) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की।
Read More- इस दिन बंद रहेगी मदिरा की सभी दुकानें
दूसरा चेतन सिंह हिरवानी पिता स्व. तीजू राम उम्र 30 साल निवासी ग्राम बड़गांव से 15 पौवा प्लेन शराब बिक्री राशि 400 रु के विरुद्ध धारा 34 (1) (क) आबकारी एक्ट। तीसरा दशरथ साहू पिता मात्रा राम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़गांव से 40 पौवा 1 नग देसी प्लेन बोतल जब्त कर विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कार्यवाही हुई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी गांव में अवैध शराब बिक्री करते है। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त गांव में दबिश देते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया।इनमें से आरोपी मनीष पूरी गोस्वामी व उसके भाई आकाश पूरी द्वारा पुलिस कार्यवाही करने से वाद विवाद करने व गांव में अशांति फैलाये जाने पर उनके विरुद्ध धारा 151,107/116 (3) तहत कार्यवाही की गई है।
Read More- मातम में बदली शादी की खुशियां
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी डौंडीलोहारा निरीक्षक एलपी जायसवाल, सउनि जमीदार चंद्रवंसी,विश्राम साहू, प्रधान आरक्षक 1543 सुमन सिंह ठाकुर, आरक्षक 265 धर्मेंद्र टांडेकर का योगदान रहा।