तीन सट्टा खाईवाल चढ़े पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

बालोद (संचार टुडे)। अवैध जुआ-सट्टा, शराब, गांजा तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर बालोद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविकांत पांडेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार की गई। जिसके तारतम्य में आज दिनांक 13 अगस्त को जुर्म अपराध पतासाजी हेतु पुलिस टीम टाऊन- देहात क्षेत्र रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम हर्राठेमा व पाकुरभाट के पास सट्टापट्टी लिखा जा रहा है कि सूचना पर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर उक्त स्थल में घेराबंदी की गई। जहां संदेहियों को पकड़ने पर अपना नाम ( 1 ) ओमकार कुर्रे पिता स्व. मानसाय उम्र 20 साल ग्राम पाकुरभाट जिला बालोद। ( 2 ) राजेन्द्र कुर्रे पिता स्व. धनराज उम्र 34 साल ग्राम पाकुरभाट जिला बालोद। ( 3 ) गज्जूराम गजभिये पिता दयाराम उम्र 51 साल ग्राम हर्राठेमा जिला बालोद बताया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से क्रमशः पहला आरोपी से एक नग डाट पेन,सट्टा पट्टी, नगदी रकम 510 रु.। दूसरा आरोपी से एक नग डाट पेन,सट्टा पट्टी,नगदी रकम 740 रु.। तीसरा आरोपी से एक नग डाट पेन,सट्टा पट्टी,नगदी रकम 1710 रु. बरामद कर गिरफ्तार करते हुए तीनो आरोपियो के विरुद्ध धारा 6 छ. ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2022 कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। विगत 13 दिनों में बालोद पुलिस द्वारा सट्टापट्टी के 09 एवं आबकारी के कुल 09 प्रकरण दर्ज किया जा चुका है, पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Related Post