तेंदूपत्ता संग्राहकों को उचित हक दिलाने भाजपाइयों ने रैली निकालकर किया वनविभाग कार्यालय का घेराव 

डौंडी(संचार टुडे)।  बालोद जिला के आदिवासी ब्लाक मुख्यालय डौंडी में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र माहला, जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, नगरपंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी , डौंडी ब्लाक भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष झा व अन्य पदाधिकारी के नेतृत्व में तेंदूपत्ता की खरीदी 10 से 15 दिनों तक किये जाने ,तेंदूपत्ता संग्रहक परिवारों को बोनस अनिवार्य रूप से दिए जाने,तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मृत्यु बीमा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ दिये जाने , तेंदूपत्ता संग्रहक परिवारों को साड़ी,चरण पादुका का लाभ पूर्व की तरह दिए जाने,तेंदूपत्ता संग्रहक परिवारों के होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति दिए जाने तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों हेतु चयनित बच्चों को आर्थिक मदद दिये जाने, फड़ मुंसी व समिति प्रबन्धकों को सालाना सहयोग राशि देने आदि मांगो को लेकर नगर में रैली निकालकर वनविभाग कार्यालय डौंडी का घेराव कर दिया इस बीच प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई इसी बीच वनविभाग द्वारा लगाए गए बिरेकेट्स को भाजपाइयों द्वारा तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी के चलते बेरिगैट्स की सीमा को लांध नही सके और गेट के आगे ही धरने पर बैठ गए। जब प्रशासन की ओर से तहसीलदार एच आर नायक ने प्रदर्शन कारियो को बताया गया कि किन्ही वजहों से तेंदूपत्ता खरीदी तीन दिनों के लिए ही बंद की गई है और आगामी 17 तारीख से पुनः खरीदी की जाएगी तथा शासन द्वारा बोनस दिए जाने की बात पर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम मांगो का ज्ञापन तहसीलदार नायक को सौंपा गया। इससे एक दिन पूर्व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र माहला व जिला जनपद सदस्य होरीलाल रावटे द्वारा बालोद जिला में प्रेस वार्ता लेकर कहा था कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ हो रहे शोषण के विरोध में 15 मई को डौंडी वन परिक्षेत्र कार्यालय में ताला बंदी की जाएगी । जिससे अलर्ट डौंडी वन परिक्षेत्र कार्यालय द्वारा आज सुबह से ही कार्यालय गेट में बैरिगेट्स लगा पुलिस प्रशासन को सूचना देकर अपनी तैयारी पहले से कर रखी थी। जिस पर भाजपाइयों ने नारे लगाया कि भूपेश सरकार डरती है, पुलिस को आगे करती है। भाजपाई नेताओ ने कहा कि पूरे प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों के हक में भाजपा प्रदर्शन कर रही है । कांग्रेस सरकार भाजपा कार्यकाल की तरह कार्य करते हुए तेंदूपत्ता संग्राहकों को समुचित लाभ दे। लेकिन कांग्रेस सरकार तेंदूपत्ता लाभांश की राशि का दुरुपयोग पाटन विधानसभा में हर्बल प्लांट लगाकर कर रही है। जबकि पाटन क्षेत्र में एक भी तेंदू पत्ता की तोड़ाई नही हो रही। यह लाभांश राशि जनजाति परिवारों की खून पसीने की है जिसे मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र में उपभोग कर रहे है।

Related Post