आगामी विस चुनाव में बूथ मजबूत करने कांग्रेस ने चलाया, ‘मेरा बूथ मेरा अभियान’

डौंडी(संचार टुडे)। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशअनुसार एवं बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम के नेतृत्व में ब्लाक के ग्राम सुरडोंगर जोन में व ग्राम लिम्हाटोला तथा डौंडी जोन, ग्राम सल्हाईटोला में डौंडी ब्लाक के कांग्रेसियो द्वारा मेरा बूथ मेरा अभिमान चलाया गया।

जिसमे डौंडीलोहारा विधानसभा प्रभारी चंद्रिका देशमुख, पूर्व विधायक शडोमेंद्र भेड़िया, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी उपस्थित रहे।उक्त अभियान में डौंडी एवम सुरडोंगर जोन के अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, एवं बूथ अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित होकर अभियान का हिस्सा बने।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डोमेंद्र भेड़िया ने अपने वक्तव्य में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के इतिहास के बारे में बताया साथ ही कांग्रेस पार्टी को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने व चुनाव में भारी मतों से विजय श्री दिलाने कार्यकर्ताओं को चार्ज किया। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने सभी बुथ अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष को मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों एवं छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया।

सभी सेक्टर अध्यक्ष एवम बूथ अध्यक्ष ने डौंडीलोहारा विधानसभा प्रभारी के पास अपनी-अपनी बात रखी गई। तत्पश्चात डौंडीलोहारा विधानसभा के प्रभारी चंद्रिका देशमुख द्वारा समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को मजबूत करने के लिए कहा गया एवं शासन के जितने भी योजना चल रहे हैं उनको बूथ एवं सेक्टर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा गया।

कार्यक्रम में प्रोफेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास भेड़िया, जनपद पंचायत डौंडी के उपाध्यक्ष पुनीत सेन, डौंडी जोन के अध्यक्ष कैलाश राजपूत, अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष अतीक कुरेशी, क्षेत्रीय जनपद सदस्य रमिता मरकाम, हेमवती कुलदीप ,उमेंद्र गावडे, ब्लॉक कांग्रेस मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, परस मंडावी, नाथू राम, चतुर सिंह तारम, तुलसी मरकाम, श्यामलाल साहू ,ह्रदय राम क्वाचि, पंच बाई साहू, कुंजन सिंह गिरधारी राम, बूढ़ान सिंह उइके, सरजू राम बरसेल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन, शोएब रजा, फूलचंद सेन, निखिल भारद्वाज, सहित सभी बुथ एवम सेक्टर के अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

Related Post