Today Weather Report: प्रदेश में जारी है कड़ाके की ठंड… नए साल में बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें…

Today Weather Report: प्रदेश में जारी है कड़ाके की ठंड… नए साल में बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें…

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। अधिकांश जगहों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है। वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। इस शीतलहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

मौसम विभाग के मुताबिक़ 29 से 30 दिसंबर को नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिससे मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना एवं कड़ाके की ठंड के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि, इससे पहले दिन गर्म और रातें ठंडी रहेंगी। रविवार को भी तीखी धूप निकली। वहीं, ग्वालियर खजुराहो में घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के क अफसरों ने बताया कि पिछले दो दिन से लगातार धूप निकल रही है। इस कारण दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पूर्वी हवाएं भी सक्रिय रहीं। इसके चलते रविवार सुबह ग्वालियर और खजुराहो में सबसे कम 50 मीटर तक विजबिलिटी रही। वही बताया गया है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिविटी की वजह से प्रदेश के कई इलाको में बारिश होने की भी संभावना है।

 

Related Post